Water level in Yamuna increases after water released from Hathnikund Barrage. Water level of Yamuna River in national capital has increased. The change occurred after 1,43,000 cusecs of water was released from Haryana's Hathnikund Barrage. Water was released after continued shower increased water level at Hathnikund Barrage.
हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से यमुना के किनारे खेत पानी में डूब गए हैं। बता दें कि हथनीकुंड बैराज से एक लाख 43 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है..जिससे आस-पास इलाकों में पानी भर गया है।